Sunday, July 6, 2025
Homeराजस्थानभरतपुर में जलभराव से राहत, ड्रेनेज कार्य तेज करने के निर्देश

भरतपुर में जलभराव से राहत, ड्रेनेज कार्य तेज करने के निर्देश

भरतपुर के निचले इलाकों को जलभराव से राहत दिलाने के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

शनिवार सुबह कलक्टर कमर चौधरी ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ड्रेनेज निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों को लापरवाही पर फटकार लगाई और काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

कलक्टर चौधरी ने नोंह कचरा प्लांट, एसटीपी और न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में बन रहे नालों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पहली बार शहर में इतने बड़े पैमाने पर ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिससे बरसात का पानी सीधे आसपास के बांधों तक पहुंचेगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी घर या बिजली लाइन को कोई नुकसान न हो।

इंजीनियरों द्वारा बारिश के चलते काम में बाधा की बात कहने पर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “बहाने मत बनाओ, दरिया में भी पुल बनते हैं। काम तेज़ करो और टाइम बाउंड लक्ष्य तय करो।” कलक्टर कमर चौधरी खुद सिविल इंजीनियर हैं, जिसके चलते तकनीकी पहलुओं को भी उन्होंने गंभीरता से परखा।

उन्होंने जलभराव से निपटने के लिए आमजन को भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग ऐसे इलाकों में जाने से पहले सावधानी बरतें, स्लिपर या जूते सतर्कता से चुनें और बच्चों की निगरानी रखें।

इसके साथ ही एसटीपी के पानी के रीयूज को लेकर पार्क, गार्डन और होटल्स के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई, बीडीए कमिश्नर कनिष्क कटारिया, एडीएम सिटी राहुल सैनी और अन्य इंजीनियर मौजूद रहे। इसके बाद कलक्टर आरबीएम अस्पताल भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भरतपुर न्यूज: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर घायल

भरतपुर न्यूज: खाटू श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, दानपेटी से डेढ़ लाख नकद उड़ाए

 

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!