Sunday, July 6, 2025
Homeराजस्थानसीकर में टीचर का शर्मनाक बर्ताव: नशे में स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों से...

सीकर में टीचर का शर्मनाक बर्ताव: नशे में स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों से मांगी माफ़ी

सीकर: शिक्षा जैसे जिम्मेदार पेशे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीमकाथाना में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया।

बच्चों ने जब घर जाकर यह बात बताई तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वे स्कूल पहुंचे, शिक्षक को पकड़ा और जमकर फटकार लगाई। आरोपी शिक्षक ने सभी के सामने ग्रामीणों के पैर पकड़कर क्षमा मांगी। 

दरअसल, यह मामला शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे का है। गांव के स्कूल में कार्यरत शिक्षक अशोक मीणा नशे की हालत में कक्षा में पहुंचा था। बच्चों के व्यवहार से कुछ अजीब महसूस हुआ, तो उन्होंने घर जाकर अभिभावकों को जानकारी दी। इस पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे और शिक्षक को रंगेहाथों पकड़ लिया। गांव वालों ने मौके पर ही अशोक मीणा को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शिक्षक खुद को बचाने के लिए ग्रामीणों के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि अशोक मीणा इससे पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुका है। पहले उसे चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। वह पिछले 10 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत है और गणित विषय पढ़ाता है।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया – घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल की प्रिंसिपल अंजू शर्मा को शिकायत सौंपी। प्रिंसिपल ने बताया कि उनकी नियुक्ति 1 जुलाई को हुई है और वे फिलहाल अवकाश पर हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल जॉइन करते ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

वहीं, अजीतगढ़ सीबीईओ मोहनलाल ने कहा कि उनके पास अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सीकर न्यूज: बस में लड़की का वीडियो बनाकर फिर किया गैंगरेप

सीकर न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

सीकर में SBI एटीएम उखाड़ ले गए चोर

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!