अजमेर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हितेश पुत्र जगदीश, निवासी मारवाड़ जंक्शन के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
थानाधिकारी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। इसी आधार पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी हितेश को गिरफ्तार किया।
22 जून को दर्ज हुआ था मामला-
पीड़ित शंकर माली ने 22 जून को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बाइक कलेक्ट्रेट परिसर से चोरी हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम बनाई गई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई।
कोर्ट से मिला तीन दिन का रिमांड-
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने और कितनी चोरियां की हैं तथा चोरी की गई बाइक कहां है।पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में लॉक तोड़कर बाइक चोरी की थी। उसके आपराधिक रिकॉर्ड और नशे की आदतों को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा संभव-
सिविल लाइन थाना पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस मामले में सफलता मिली है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान न्यूज: बाइक चोरों का आतंक, 15 दिनों में 40 से ज्यादा गाड़ियां चोरी
कोटा में सागर फुटवियर से चोरी, दुकानदारों ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा
अजमेर में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, मॉडिफाई कर खुद चलाते थे गाड़ियाँ