अजमेर में एसबीआई बैंक से फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 7 लाख रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने झूठा पैन कार्ड बनाकर अपनी सिबिल रिकॉर्ड को बेहतर दिखाया और बैंक को ठग लिया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी पैन कार्ड से लोन लेने का खुलासा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज-
पंचशील नगर स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर अंकुर सिंह पवार ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि जयपुर निवासी पवन कुमार सोनी ने अपने वेतन पर्ची, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर 7 लाख का व्यक्तिगत लोन लिया। जांच में पता चला कि पवन कुमार ने फर्जी पैन कार्ड बनवाकर बैंक को धोखा दिया है।
बैंक की जांच में सामने आया धोखाधड़ी का पूरा मामला-
बैंक ने कई खातों की जांच के दौरान पाया कि आरोपी ने लोन आवेदन से पहले पैन नंबर बदल दिया था। आरोपी ने पहले भी कई बैंकों से लोन लिए थे। जिनका भुगतान ठीक से नहीं किया। फर्जी पैन कार्ड के सहारे उसने अपनी सिबिल रिपोर्ट को अच्छा दिखाकर नया लोन हासिल किया।
पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की-
बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पवन कुमार सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
अजमेर न्यूज़: RPSC OTR में 10 लाख कैंडिडेट्स की KYC अधूरी
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार