अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमनगर में आठ माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 25 वर्षीय नीलम की मौत को लेकर ससुराल और पीहर पक्ष के बयान पूरी तरह अलग हैं। जहां ससुराल पक्ष करंट से मौत की बात कर रहा है वहीं पीहर पक्ष ने ससुर पर छेड़छाड़ और हत्या का आरोप लगाया है। मामला पुलिस जांच के दायरे में है।
पूरा मामला था कि – नीलम की शादी डेढ़ साल पहले सोनू से हुई थी। उसका पहले पति से तलाक हो चुका था और वह 5 वर्षीय बेटे के साथ सोनू के साथ रह रही थी। गुरुवार सुबह सोनू बहन से मिलकर घर आया और फिर सब्जी लेने चला गया।
भाई ने लगाया आरोप
इस दौरान नीलम घर पर अकेली थी। पति के अनुसार, लौटने पर मोहल्ले वालों ने बताया कि नीलम को कूलर से करंट लगा है और वे उसे होश में लाने की कोशिश कर रहे थे। उसे पहले सानिया अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका के भाई बिजेंद्र ने आरोप लगाया कि ससुर घोटा राम पहले भी नीलम से अश्लील हरकतें कर चुका था
जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। बिजेंद्र का कहना है कि करंट से मौत की बात संदेहास्पद है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों पक्ष अस्पताल में मौजूद हैं और पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
सीकर में SBI एटीएम उखाड़ ले गए चोर
अलवर में बांध की पाल तोड़कर जेसीबी से खेतों के बीच निकाला रास्ता