उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजुबाला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर विभाग के अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए।
घटना देहलीगेट हनुमान मंदिर के पास की है। अंजुबाला ने यहां जहर खाकर अपने बेटे अनमोल दलाल को फोन किया और कहा कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है। परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बेटे अनमोल ने बताया कि उसकी मां सज्जनगढ़ रोड भीलू राणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थीं। विभाग के अधिकारी मां को हटाकर किसी और को नियुक्त करना चाहते थे और इसके लिए 1.5 लाख की मांग कर रहे थे। जब मां ने मना किया, तो उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
परिजनों ने पुलिस को वह वीडियो भी दिया है। जिसमें अंजुबाला ने आत्महत्या से पहले कहा कि अतिका अहमद, शारदा बंशीवाल, जया वीरवाल और दिनेश मीणा ने उन्हें मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
मृतका की बेटी निशा पितलिया ने भी आरोप लगाया कि जया वीरवाल और शारदा बंशीवाल (जो आपस में बुआ-भतीजी हैं) समेत चार अधिकारियों ने उनकी मां को लगातार धमकाया और नौकरी से हटाने का दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी पूरी तरह मां पर थी और इस प्रताड़ना से वे बुरी तरह टूट चुकी थीं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने साफ कहा है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, वे शव नहीं उठाएंगे।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा है और परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज़: 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मौत से पहले युवक से हुई वीडियो कॉल