चित्तौड़गढ़ के चर्चित बॉडीबिल्डर और ‘वॉरियर फिटनेस जिम’ के संचालक जय किशन लोठ उर्फ जैकी ने आत्महत्या कर ली। सुबह उनका शव उनके ही जिम में फंदे से लटका मिला। जैकी मिस्टर चित्तौड़गढ़ और मिस्टर राजस्थान जैसे प्रतिष्ठित खिताब जीत चुके थे।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित जिम की है। रोज की तरह जब लोग सुबह एक्सरसाइज के लिए पहुंचे तो उन्होंने जैकी को छत से लगे हुक में रस्सी के सहारे लटका देखा। यह देख सभी लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, सुसाइड नोट नहीं मिला-
कोतवाली थाने से एएसआई मदनलाल जगत मौके पर पहुंचे और बताया कि मृतक का शव जिम की छत पर फंदे से लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने जैकी का मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल और मैसेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं वह किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक समस्या से तो नहीं जूझ रहे थे।
बॉडीबिल्डिंग से लेकर स्केटिंग तक में नाम कमाया-
प्रतापनगर क्षेत्र निवासी जय किशन लोठ उर्फ जैकी फिटनेस की दुनिया का जाना-पहचाना नाम थे। वह पिछले दो वर्षों से ‘वॉरियर फिटनेस’ नाम से अपना जिम चला रहे थे। जैकी ने ना सिर्फ मिस्टर चित्तौड़गढ़ और मिस्टर राजस्थान के खिताब जीते थे। बल्कि राज्य और जिला स्तर की कई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल भी हासिल किए थे।
बॉडीबिल्डिंग के अलावा जैकी को स्केटिंग और बास्केटबॉल का भी शौक था। वे बच्चों और युवाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग भी देते थे। स्थानीय लोग बताते हैं कि वे बहुत मिलनसार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी थे।
परिवार में पसरा मातम, जान-पहचान वाले स्तब्ध-
जैकी अपने पीछे पत्नी और 12 साल की बेटी को छोड़ गए हैं। उनके माता-पिता नगर परिषद में सफाईकर्मी थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बेटे की अचानक मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में है। मोहल्ले और जानने वालों में शोक की लहर फैल गई है।
जांच के बाद खुल सकते हैं आत्महत्या के कारण-
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डाटा के आधार पर आत्महत्या की वजह सामने आने की संभावना है। शहर में इस घटना से खेल और फिटनेस जगत में शोक और हैरानी का माहौल है।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज़: 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मौत से पहले युवक से हुई वीडियो कॉल
राजस्थान न्यूज: महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान स्कूल संचालक ने की आत्महत्या