चित्तौड़गढ़ में आस्था का प्रतीक सांवलिया सेठ मंदिर एक बार फिर भक्तों की श्रद्धा से सराबोर हो गया है। मंदिर में जून माह में भक्तों द्वारा कुल 29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपए का दान प्राप्त हुआ है। साथ ही, करीब 994 ग्राम सोना और 142 किलो से अधिक चांदी भी मंदिर को भेंट की गई है।
हर महीने की चतुर्दशी तिथि पर मंदिर के दानपात्र खोले जाते हैं। इस बार 24 जून को दानपात्र खोले गए थे और गुरुवार को 6 दिन की गिनती प्रक्रिया पूरी हुई। मंदिर मंडल सदस्य पवन तिवारी ने जानकारी दी कि इस बार भक्तों की श्रद्धा के चलते दान की राशि पहले की तुलना में कहीं अधिक रही।
दान गिनती के 6 चरणों में हुआ खुलासा:
1. पहला राउंड: ₹10.25 करोड़
2. दूसरा राउंड: ₹1.80 करोड़
3. तीसरा राउंड: ₹4.55 करोड़
4. चौथा राउंड: ₹5.16 करोड़
5. पांचवां राउंड: ₹1.71 लाख
6. छठा राउंड: ₹16.90 लाख
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यम से भक्तों ने ₹6.28 करोड़ का दान किया।

सोना-चांदी की भी झोली भरी-
भक्तों की आस्था केवल नकद दान तक सीमित नहीं रही। इस बार मंदिर को 851 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 73 किलो 500 ग्राम चांदी भंडार से प्राप्त हुई।इसके अलावा भेंट कक्ष में 142 ग्राम 280 मिलीग्राम सोना और 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी भेंट स्वरूप दी गई।इस तरह कुल दान में 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना और 142 किलो 195 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी शामिल है।
भक्ति और विश्वास की मिसाल-
“पवन तिवारी ने बताया, श्री सांवलिया सेठ के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। यही कारण है कि दान राशि हर महीने लगातार बढ़ रही है। भक्तों की भावना को देखकर मंदिर प्रशासन भी निरंतर सुविधाएं और व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।”
सीकर के खाटूधाम में एक भक्त ने 1.25 किलो चांदी से बना मुकुट और कुंडल किया भेंट
राजस्थान न्यूज़: सांवलिया सेठ मंदिर: 1 किलो सोने की बिस्किट, 23 करोड़ नकद और चांदी की पिस्तौल
राजस्थान न्यूज़: सांवलियाजी मंदिर में नारकोटिक्स विभाग ने जब्त की 58 किलो से अधिक अफीम