जालोर: गुजरात से दर्शन करके लौट रहे एक परिवार की कार भारतमाला एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गई।
ट्रक से टकराने के इस हादसे में मां-बेटी और कार चालक की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, यह हादसा बुधवार रात करीब 2 बजे भादरुणा के पास भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुआ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जोगीवाली गांव का एक परिवार गुजरात में द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहा था। जैसे ही कार झाब थाना क्षेत्र में भादरुणा के पास पहुंची, वह तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह पिचक गई।
कार में मिठाईलाल गोस्वामी, उनकी पत्नी सुभाषवती, बेटा आशीष, बेटियां अनीता (13), प्रमिला (11), कविता (5) और ड्राइवर गुड्डू पांडे सवार थे।
हादसे में सुभाषवती और बेटी प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक की इलाज के दौरान सांचौर अस्पताल में मौत हो गई। मिठाईलाल और बेटे आशीष को गंभीर हालत में पालनपुर रेफर किया गया है। अनीता और कविता का इलाज सांचौर अस्पताल में चल रहा है।
थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी करवाई गई है। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर किनारे सुरक्षित खड़ा कराया गया है। हादसे की जानकारी पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों को उत्तर प्रदेश में दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
सुजानगढ़ हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रोले ने दो युवकों की ली जान
उत्तराखंड के रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑफिस जा रही युवती को कार ने रौंदा