पाली न्यूज: जिले के शिवपुरा थाना इलाके में सगाई के नाम पर युवक से 3.30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक को सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि जिससे उसकी सगाई हुई थी उसकी शादी किसी और के साथ हो चुकी है। मामले में युवक ने कोर्ट के माध्यम से 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है
पूरा मामला था कि – सरदारसमंद निवासी दिनेश पुत्र भीकाराम ने बताया कि उसके भाई चेतन के लिए पांचवा खुर्द निवासी हीरालाल ने लड़की का रिश्ता सुझाया। 15 जुलाई 2024 को रतनाराम नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ सरदारसमंद आया और बेटी माया का रिश्ता चेतन से तय कर सगाई की बात पक्की हुई।
शादी टालते रहे, बाद में देने लगे धमकी
23 जुलाई को परिवार चित्तौड़गढ़ के उत्तरोल गांव पहुंचा, जहां सगाई की रस्म पूरी की गई। इस दौरान रतनाराम ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर 3 लाख 30 हजार रुपए उधार मांगे, जिसे लिखित में लेकर दे दिया गया। शादी की तारीख तय करने की बात पर लड़की पक्ष लगातार टालमटोल करता रहा।
कुछ समय बाद चेतन ने इंस्टाग्राम पर माया की किसी और से शादी की फोटो देखी। जब परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि शादी हो चुकी है। रुपए मांगने पर युवक को डराया-धमकाया गया। 12 जून को थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया।
अंततः कोर्ट के आदेश पर शिवपुरा थाने में 9 लोगों पर ठगी का मामला दर्ज हुआ है।
जयपुर न्यूज: बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या
कोटा-बारां हाईवे पर ट्रोले की टक्कर से सरकारी कर्मचारी की जान गई