बॉलीवुड न्यूज: झीलों की नगरी उदयपुर से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता नकुल रोशन सहदेव अब बॉलीवुड में अपनी पहली लीड फिल्म ‘मर्डरबाद’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है और इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
नकुल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अपने शहर उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत कर फिल्म और अपने संघर्ष भरे सफर को साझा किया।
‘मर्डरबाद’ की 90% शूटिंग जयपुर और राजस्थान के अन्य हिस्सों में हुई है।
फिल्म में नकुल के साथ कनिका कपूर, मनीष चौधरी, शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, सलोनी बत्रा और रवीना शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नकुल ने बताया कि यह उनकी पहली लीड फिल्म है और इस मौके को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने बताया कि उनका जन्म और पालन-पोषण उदयपुर में हुआ है और उन्होंने सेंट पॉल स्कूल से पढ़ाई की है। नकुल ने मुंबई में अपने 18 साल के संघर्ष, उतार-चढ़ाव, असफलताओं और अंततः मिली सफलता के अनुभवों को भी खुलकर साझा किया।
फिल्म के एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल और छायाकार बिनोद प्रधान हैं जो फिल्म के तकनीकी पक्ष को मजबूत बनाते हैं।
जयपुर के 5-स्टार होटल में ईडी की रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्धों पर शिकंजा
सीकर में हिस्ट्रीशीटर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप
सीकर में डॉक्टरों ने वृक्षारोपण, रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनाया डॉक्टर डे