राजसमंद जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड से करवाई थी। पत्नी ने प्रेमी को न सिर्फ पति की लोकेशन दी, बल्कि खर्च के लिए 28 हजार रुपए भी ऑनलाइन भेजे।
हत्या से पहले दिए गए, लोकेशन और पैसे
24 जून को दोपहर में कांकरोली क्षेत्र के प्रतापपुरा पुलिया पर एक युवक का गला कटा शव मिला था। शव की पहचान शेर सिंह निवासी खाखरमाला, थाना आमेट के रूप में हुई थी। मृतक की बाइक घटनास्थल पर ही मिली। जांच में सामने आया कि शेर सिंह की बाइक को पहले इको स्पोर्ट्स कार से टक्कर मारी गई, फिर गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या की गई।
प्रेमी राम सिंह ने अपने साथी शौकीन और दुर्गाप्रसाद के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। गंडासा 600 रुपए में खरीदा गया था। कांकरोली SHO हंसाराम के अनुसार, मामले में शेर सिंह की पत्नी प्रमोद कंवर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 25 जून को दुर्गाप्रसाद और शौकीन को, जबकि 30 जून को राम सिंह को माउंट आबू से पकड़ा गया था।
स्कूल टाइम से चल रहा था प्रेम संबंध
पुलिस की पूछताछ में बताया कि प्रमोद कंवर और राम सिंह स्कूल टाइम से एक-दूसरे के संपर्क में थे। शादी के बाद भी उनके संबंध बने रहे। शेर सिंह इनके रास्ते की रुकावट बन रहा था इसलिए उसकी हत्या की साजिश रची गई।
जयपुर न्यूज: बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या
राजस्थान में डेयरी योजना से 20 हजार किसानों को लाभ, हेल्थ और दुर्घटना बीमा भी शामिल
राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी, आज शाम संभालेंगे पदभार