जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के धोखे और रोजाना के झगड़ों से तंग आकर फंदा लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मृतक महेन्द्र भहरवाल रैगरों का मोहल्ला का रहने वाला था और मजदूरी करता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, महेन्द्र ने 2017 में लव मैरिज की थी। उसके दो बेटे हैं। करीब एक महीने पहले वह पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था, लेकिन 2 जून को पत्नी से झगड़ा होने पर वह दोनों बच्चों को लेकर जयपुर अपने घर वापस आ गया। उसने अपनी मां को बताया था कि उसकी पत्नी लगातार उससे झगड़ा करती है, मारपीट करती है और तलाक के लिए दबाव डालती है।
महेन्द्र ने अपने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में खेल रहे उसके दोनों बच्चों ने उसे फंदे पर लटका पाया और जोर-जोर से रोने लगे। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा।
महेन्द्र ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने लिखा कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है और वह सालिख खान नाम के व्यक्ति के संपर्क में है। उसने बताया कि वह अपनी सैलरी का हिस्सा पत्नी और उसकी मां को देता था, लेकिन फिर भी उसे प्यार नहीं मिला। वह झूठे केस में फंसाने की धमकी भी मिलने से परेशान था।
मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बहू पिछले दो साल से सालिख खान के संपर्क में थी और पति से मारपीट करती थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी मृतक के घर नहीं आई है, जिससे परिवार में शोक और बढ़ गया है।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज़: 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मौत से पहले युवक से हुई वीडियो कॉल
राजस्थान न्यूज: महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान स्कूल संचालक ने की आत्महत्या