उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आबकारी विभाग की सरकारी गाड़ी तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। गाड़ी में सवार 6 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
बेकरिया थाना क्षेत्र के खोखरियानाल सुरंग के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब आबकारी विभाग की टीम देवला की ओर गश्त पर जा रही थी। इसी दौरान ढलान पर सामने चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तेज गति होने की वजह से पीछे से आ रही आबकारी विभाग की गाड़ी ट्रेलर से टकरा गई।
टक्कर के कारण गाड़ी के एयरबैग खुल गए, लेकिन सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर रूप से घायल दो कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
घटना में वाहन चालक समेत दो कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि चार अन्य को हल्की चोटें लगी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तत्काल गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया।
चार कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और दोनों वाहनों की तकनीकी स्थिति व चालकों की लापरवाही को लेकर पूछताछ कर रही है।
जयपुर: झाड़ियों में मिली 15 दिन की नवजात, अस्पताल में भर्ती, पुलिस तलाश में जुटी
राजस्थान: गिव अप अभियान में जयपुर नंबर 1, डीडवाना-कुचामन ने छोड़े 60,427 राशन कार्ड
जयपुर: शेयर में 1812% उछाल, फर्जीवाड़े की जांच में डेबॉक कंपनी पर ED की रेड