राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराधियों ने भाजपा नेता को निशाना बनाते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया। नीमराना क्षेत्र में स्थित उनके ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनके साथ मौजूद एक मित्र को भी पीटकर घायल कर दिया गया। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

नीमराना किसान मोर्चा मंडल के अध्यक्ष नरदेव यादव शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपने गेस्ट हाउस “श्रीश्याम पीजी”, फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने साथी अक्षय जाट के साथ बैठे थे। तभी दो गाड़ियों में सवार करीब 6 -7 हमलावर वहां पहुंचे। बिना किसी बहस के उन्होंने नरदेव पर गोलीबारी शुरू कर दी। करीब दो से तीन राउंड फायरिंग हुई, जिसमें नरदेव यादव के दोनों पैरों में गोलियां लगीं।
अक्षय जाट ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। अक्षय के सिर में गंभीर चोट आई है। हमलावर जाते-जाते नरदेव की कार पर भी गोली चला गए।
घटना के तुरंत बाद आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर नाकाबंदी शुरू की। एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में नरदेव यादव ने किसी रंजिश की बात से इनकार किया है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर
अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
कोटा में सागर फुटवियर से चोरी, दुकानदारों ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा