कोटा न्यूज: शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद के दौरान एक दुकानदार द्वारा धक्का दिए जाने पर युवक गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कमल लोधा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि 29 जून की रात कमल नशे की हालत में खेड़ली फाटक इलाके की एक दुकान पर गया था। वहां किसी बात को लेकर उसकी दुकानदार से कहासुनी हो गई।
विवाद के दौरान दुकानदार ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह संतुलन खो बैठा और सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर अवस्था में उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर भीमगंजमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके।
कोटा में एयरटेल टावर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
जयपुर न्यूज: पड़ोसी ने दोस्ती कर युवती से किया रेप, शादी से किया इनकार
अजमेर में डॉक्टर के पास गई महिला के घर से 1 लाख नकद व जेवर चोरी