कोटा में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल पिगमेंट नामक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रमों ने आग को और भड़का दिया।
पूरी फैक्ट्री लपटों में घिर गई जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई।फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल फैक्ट्री सुपरवाइजर, अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
आग की गंभीरता को देखते हुए पहले दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई, लेकिन हालात बिगड़ते देख तुरंत चार अतिरिक्त दमकल वाहन और कैमिकल फोम यूनिट को रवाना किया गया।
फायर ब्रिगेड के मुख्य अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली थी। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायनों से भरे ड्रम रखे थे।जिससे आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया।
आग से आस-पास की अन्य फैक्ट्रियों को भी खतरा पैदा हो गया था।जिसे देखते हुए दमकल कर्मियों ने तेजी से मोर्चा संभाला। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कैमिकल फोम और पानी की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
हालांकि इस भीषण हादसे में फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। जो राहत की बात है। समय रहते फैक्ट्री को खाली करा लिया गया था।
जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सका।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।