जोधपुर को नशे से मुक्त करने के अभियान के तहत लूणी थाना और विवेक विहार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए कुल 331 किलो डोडा पोस्त बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
चार अलग-अलग कार्रवाई, तस्करों में मची खलबली-
पहली कार्रवाई:
रोहिचा कला गांव में पुलिस ने एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। खेत की बाड़ में गाड़ी फंसने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। तलाशी में 45.3 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
दूसरी कार्रवाई:
लूणी थाना क्षेत्र के पीसावास के पास एक संदिग्ध लोडिंग टेंपो खड़ा मिला। तलाशी में 58.79 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया।
तीसरी कार्रवाई:
विवेक विहार थाना क्षेत्र में फरार तस्कर श्यामलाल विश्नोई के घर दबिश दी गई। तलाशी में 26 किलो डोडा पोस्त मिला और आरोपी श्यामलाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में वांछित था।
चौथी कार्रवाई:
पिपरली गांव स्थित खिलेरियों की ढाणी में स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त के कट्टे उतारे जा रहे थे। पुलिस को देख तस्कर गाड़ी लेकर फरार हो गए, लेकिन मौके से 202 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया।
DCP वेस्ट राजर्षि राज ने बताया कि यह कार्रवाई जोधपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस टीमों ने तत्परता से काम करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
राजस्थान न्यूज़: परचूनी सामान की आड़ में तस्करी, 129 किलो डोडा पोस्त बरामद