राजस्थान न्यूज: वड़ोदरा रणजी टीम और मुंबई इंडियंस (IPL) से जुड़ चुके क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को जोधपुर पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने सगाई के बाद शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दरअसल, जोधपुर की एक युवती ने कुड़ी थाने में 2 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़िता के अनुसार 28 अगस्त 2023 को उसकी सगाई शिवालिक शर्मा से हुई थी। 27 मई 2024 को शिवालिक उससे मिलने जोधपुर आया और घर में अकेली पाकर जबरदस्ती की कोशिश की। जब युवती ने विरोध किया तो उसने शादी का वादा किया और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
आरोप है कि इसके बाद भी यह सिलसिला चलता रहा। 3 जून तक शिवालिक पीड़िता के घर पर ही रुका और संबंध बनाता रहा। 7 जून को जोधपुर लौटने के बाद भी यही सब चलता रहा और 14 जून तक वह वहीं रहा। इसके बाद वह वड़ोदरा लौट गया, लेकिन 28 जून को फिर जोधपुर आकर जबरन संबंध बनाए।
10 अगस्त को युवती को वड़ोदरा बुलाया गया, जहां शिवालिक के माता-पिता ने शादी से साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता के अनुसार, उसे खरी-खोटी सुनाकर घर से निकाल दिया गया और बाद में शिवालिक ने फोन पर धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो बर्बाद कर देगा। युवती ने दावा किया कि सगाई में उसके परिवार ने 15-20 लाख रुपए खर्च किए थे और 5 लाख रुपए नकद भी दिए थे।
आरोपी कोर्ट में पेश
मामले की जांच कर रहे एएसपी आनंद सिंह के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत और जांच के आधार पर शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
राजस्थान न्यूज: OMR कार्बन कॉपी साथ ले गई नीट की छात्रा, रात को जमा करने आई वापस
राजस्थान में पहली बार रिश्वतखोरी के मामले में विधायक ACB की गिरफ्त में, 2.5 करोड़ की डील का खुलासा
राजस्थान न्यूज: घर में नग्न हालत में प्रेमिका की लाश, प्रेमी कमरे में फंदे से लटका मिला
[…] […]