राजस्थान न्यूज: भीलवाड़ा ज़िले के रायपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रॉपर्टी को लेकर माता-पिता से झगड़ा कर रहे युवक ने समझाने आए एक साधु पर पत्थर की गदा से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल साधु की अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद जंगल से पकड़ा।
दरअसल, यह मामला रायपुर थाना क्षेत्र की नई बस्ती का है। यहां स्थित बालाजी मंदिर में 64 वर्षीय साधु सुखानाथ पिछले कई वर्षों से अकेले रहकर सेवा-भक्ति में लगे हुए थे। मंदिर के पास ही पिंटू राम सेन के माता-पिता का मकान है।
बुधवार रात करीब 9 बजे पिंटू जो कि कपिलखेड़ा गांव का निवासी है और सब्जी बेचने का काम करता है, शराब के नशे में अपने माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर उलझ गया। वह उनके साथ मारपीट करने लगा।
शोर सुनकर पास ही मंदिर में मौजूद सुखानाथ मौके पर पहुंचे और पिंटू को समझाने लगे। इसी दौरान पिंटू अपना आपा खो बैठा और मंदिर से पत्थर की बनी गदा उठाकर साधु पर टूट पड़ा। उसने सुखानाथ को जमीन पर पटक दिया और उनके पैरों और कमर पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले से साधु की रीढ़ की हड्डी और पैर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद पिंटू मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साधु को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया।
इधर, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी पिंटू को हिरासत में ले लिया। आज गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान साधु सुखानाथ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को सौंप दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट- सरकार 26 मई तक SI भर्ती पर फैसला करें, नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे
राजस्थान के सीएम को जान से मारने की धमकी, अफसर के टुकड़े करने की बात ईमेल में
राजस्थान न्यूज: महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर संविदा कर्मी की चप्पलों से पिटाई
[…] राजस्थान न्यूज: झगड़ा सुलझाने गए साधु … […]
[…] राजस्थान न्यूज: झगड़ा सुलझाने गए साधु … […]