राजस्थान न्यूज: जयपुर शहर के एक पॉश इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट की बड़ी घटना सामने आई।
वैशाली नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में हुई इस वारदात में नेपाली मूल के नौकर दंपती ने नेता की मां और पत्नी को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाखों की लूट कर फरार हो गए।
10 दिन पहले ही घर में रखे थे नेपाली दंपती
करीब दस दिन पहले ही संदीप चौधरी के परिवार ने भरत और काजल नामक नेपाली दंपती को खाना बनाने के लिए रखा था। शुरू में सब सामान्य रहा, लेकिन बुधवार सुबह उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। सुबह करीब सात बजे उन्होंने चाय बनाकर संदीप चौधरी की मां कृष्णा देवी और पत्नी ममता को दी। इसी चाय में नशीला पदार्थ मिलाया गया था।
सास-बहू को बेहोश कर बुलाए दो साथी, लूट के बाद हुए फरार
चाय पीने के कुछ ही समय बाद दोनों महिला सदस्य बेहोश हो गईं। इसी का फायदा उठाकर भरत और काजल ने अपने दो अन्य साथियों को घर बुलाया और पूरे घर में लूटपाट की। सभी आरोपी वारदात के तुरंत बाद फरार हो गए।
घटना का खुलासा- तब हुआ जब नेता संदीप चौधरी ने सुबह 7:30 बजे मां और पत्नी को फोन किया, लेकिन दोनों ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी राजश्री से बात की। राजश्री जब कमरे में पहुंची तो देखा कि दादी और मां बेहोश पड़ी थीं।
अस्पताल में भर्ती, बेटे के सामने हुई वारदात
राजश्री ने पड़ोस में रहने वाले अपने भाई रोहित को सूचना दी, जिसके बाद दोनों महिला सदस्यों को तुरंत मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। खास बात यह रही कि वारदात के समय नेता का 13 साल का बेटा राजदीप भी घर में मौजूद था।
पुलिस ने शुरू की जांच, FSL टीम मौके पर पहुंची
मामले की जानकारी मिलते ही वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घर से साक्ष्य जुटाने शुरू किए।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान और मूवमेंट ट्रेस करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
राजस्थान न्यूज: सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
राजस्थान न्यूज: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को 20 दिन बाद छोड़ा
राजस्थान न्यूज: ट्रेन के आगे कूद कर सरकारी महिला टीचर ने किया सुसाइड
[…] राजस्थान न्यूज: कांग्रेस नेता की मां-प… […]