राजस्थान न्यूज: अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका को बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है।
आरोपी ने शिक्षिका की तस्वीरों और वीडियो को आपत्तिजनक रूप से संपादित कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने इस संबंध में अजमेर के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत सौंपी।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता नसीराबाद क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। काफी समय से जम्मू-कश्मीर निवासी एक युवक उसे लगातार फोन कॉल और मैसेज के जरिए मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। आरोप है कि युवक ने महिला की निजी तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर अश्लील रूप में सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इसके अलावा आरोपी द्वारा महिला को धमकियां भी दी जा रही थीं।
एसपी वंदिता राणा ने दिए निर्देश
शिकायत मिलने के बाद अजमेर एसपी ने तत्काल नसीराबाद सदर थाना पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
मामले की तफ्तीश सहायक उपनिरीक्षक संजीव चौधरी को सौंपी गई है। पुलिस फिलहाल आरोपी की लोकेशन और सोशल मीडिया गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को उचित सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: तीन बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान
राजस्थान न्यूज: SDM का एपीओ, MLA रविंद्र और MP बेनीवाल ने लगाए थे गंभीर आरोप
राजस्थान न्यूज: एसीबी का एएसपी ही निकला दलालों का सरगना, रिश्वतखोरी में रंगेहाथ दबोचा गया
[…] […]