राजस्थान न्यूज: सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें एक कक्षा में दरी पर आराम से सोते हुए देखा जा सकता है, वहीं बच्चे स्कूल परिसर में खेलते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो जब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो मामले की जांच के निर्देश दिए गए।
दरअसल, मामला अजमेर जिले के पीसांगन क्षेत्र के करनाेल गांव स्थित ओडास राजकीय विद्यालय का है। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक नेमीचंद सांखला का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे हैं और उनके आसपास कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं है। जब कैमरा लेकर एक कक्षा में जाया गया तो प्रधानाध्यापक नेमीचंद सांखला वहां चटाई पर आराम से सोते मिले। उन्होंने तकिए की जगह एक बच्चे का स्कूल बैग इस्तेमाल किया हुआ था।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
वहीं, प्रधानाध्यापक सांखला का कहना है कि विद्यालय के अन्य शिक्षक गांव में सर्वे के लिए गए थे और बच्चों की रिसेस चल रही थी। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, इसलिए वह कक्षा में ही लेट गए थे।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जांच में अनुशासनहीनता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: ट्रेन के आगे कूद कर सरकारी महिला टीचर ने किया सुसाइड
राजस्थान न्यूज: सांड ने बाइक सवार युवक को हवा में उछाला, VIDEO
राजस्थान न्यूज: फर्जीवाड़े से बनी एसआई, SOG ने ट्रेनी महिला अफसर को जोधपुर से दबोचा
[…] […]