अजमेर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में चयनित 118 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह आयोजन देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित हुआ। जिसमें कुल करीब 51 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया ‘रोजगार मेला’ को बड़ा अवसर-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में कहा कि यह मेला केंद्र सरकार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के संकल्प का हिस्सा है। अब तक 16 चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है।
2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी-
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए। इसमें युवाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने युवाओं से देश निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
लाखों युवाओं को मिला रोजगार: मंत्री सुरेश सिंह रावत-
राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। हर वर्ग के लिए केंद्र सरकार रोजगार सृजन पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मेले के माध्यम से तकनीकी पदों सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्ति की गई है।
रेलवे सहित विभिन्न विभागों में हुए चयन-
रेलवे विभाग के मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, नोडल अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के संकेत, दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, वर्कशॉप आदि विभागों में पदस्थ किया जाएगा।
‘कर्मयोगी प्रारंभ’ से प्रशिक्षण का मौका-
नवनियुक्त कर्मचारियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ नामक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह केंद्र सरकार की पहल है, जो सभी नए कर्मचारियों को सरकारी सेवा से जुड़े मूल्यों, नीतियों और कार्य संस्कृति से परिचित कराती है।
राजस्थान में 4 लाख नौकरियों का ऐलान, 5000 गांव होंगे गरीबी मुक्त
राजस्थान में 20 हजार सरकारी नौकरियों का मौका, सरकार का बड़ा ऐलान