अलवर शहर के शिव कॉलोनी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया। श्रीहरिहर उद्योग भारती के संचालक सत्यनारायण शर्मा के मकान में लाखों की नकदी और जेवरात चोरी हो गए। चोरी की वारदात उस वक्त हुई जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।
खिड़की काटकर घर में दाखिल हुए चोर
यह वारदात तिजारा फाटक पुलिया के पास स्थित शिव कॉलोनी में हुई। चोर रात के अंधेरे में घर की खिड़की काटकर अंदर घुसे और बगल के कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर करीब 6 लाख रुपए की नकदी और चांदी व आर्टिफिशियल ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।
अलमारी तोड़कर उड़ाई नकदी और जेवर
सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो बगल के कमरे का सारा सामान बिखरा मिला और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। खिड़की भी कटी हुई पाई गई, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि चोर उसी रास्ते से घर में दाखिल हुए थे।
सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि अलमारी में रखी नकदी में से एक बड़ा हिस्सा उनकी बेटी की शादी में कन्यादान के रूप में मिला था।
वहीं बाकी पैसे और जेवरात अलग से सुरक्षित रखे गए थे। चोरी में कुल 7-8 लाख रुपए के सामान की हानि का अनुमान है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीकर में 63 लाख की ठगी, टोल ठेका बन गया बहाना
जयपुर से गहलोत का वार-अमित शाह बताएं NIA जांच अब तक अधूरी क्यों?
सीकर में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दरिंदगी की कोशिश, आरोपियों की तलाश में पुलिस