उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की। एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में डोडा चूरा और हथियार बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
फरार हुए तस्कर, अंधेरे का उठाया फायदा
घटना देबारी टी-प्वाइंट की है जहां थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से तेज़ गति से आती एक पिकअप को देखकर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। ड्राइवर ने वाहन को मेघवालों की घाटी की ओर भगाया और कुछ दूरी पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर साथी समेत फरार हो गया।
रातभर पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दोनों आरोपी हाथ नहीं लगे।
1395 किलो डोडा चूरा, कीमत करीब 1 करोड़ रुपए
पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो खलासी की सीट से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। वाहन में रखे 68 प्लास्टिक के कट्टों से 1395 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने सभी जब्त सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।
सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म: डीडवाना कुचामन का होटल संचालक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
भरतपुर के नदबई में खाटू श्याम दरबार में भक्ति का रंग
अजमेर में इलाज कराने आए बुजुर्ग से अस्पताल के बाहर 45 हजार की लूट
[…] […]