कोटा के दादाबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति की कार में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक एक नशा मुक्ति केंद्र में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के सीएडी सर्किल के पास खड़ी एक कार में व्यक्ति के अचेत अवस्था में होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति आकेश यादव है जो दादाबाड़ी डिस्पेंसरी के पास का रहने वाला था।
उसे तत्काल एम्बुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नशा मुक्ति केंद्र में करता था काम
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत होता है। शव को मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दिया जाएगा।
एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि आकेश पूर्व में नशे का आदी था और परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। वहीं रहकर वह ड्राइवर की नौकरी भी कर रहा था। परिजनों ने कुछ संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित में शिकायत दी है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
जयपुर: युवक ने शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया
कोटा में मोबाइल से वीडियो बनाते समय युवक गिरा, मौके पर मौत
कोटा में निजी रंजिश में छात्रा को फेल किया, शिक्षा मंत्री ने टीचर को किया सस्पेंड