चौमूं थाना क्षेत्र के हाड़ौता गांव में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। घटना होटल के सामने हुई। जहां कार चौमूं की तरफ से आ रही थी और अचानक संतुलन खो बैठी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कार भी बुरी तरह डैमेज हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय दुकान के बाहर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।जिससे जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति में थी और होटल के पास पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठा। हादसे की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन चालक की पहचान की जा सके। कार के नंबर के आधार पर मालिक की तलाश भी जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा की सुरक्षा में सेंध, विधानसभा के गेट में घुसी बेकाबू कार