जयपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से संपर्क किया और नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाया। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की गई। पीड़िता की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के बताया की, पीड़िता युवती अलवर जिले की रहने वाली है। कुछ दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी युवक से बातचीत शुरू हुई थी। आरोपी ने खुद को एक कंपनी का मालिक बताते हुए उसे जॉब ऑफर किया और इंटरव्यू के लिए जयपुर बुलाया।
आरोप है कि 14 जुलाई को युवक ने युवती को सांगानेर क्षेत्र के पन्नाधाय सर्किल स्थित एक होटल में इंटरव्यू के लिए बुलाया। होटल पहुंचने पर आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था। नशे की वजह से पीड़िता बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने पर जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी और अभद्रता की। घटना के बाद युवती ने साहस दिखाते हुए सांगानेर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
जयपुर से किडनैप हुआ प्रॉपर्टी कारोबारी, 50 लाख की फिरौती मांगकर ले गए बदमाश
सीकर में 63 लाख की ठगी, टोल ठेका बन गया बहाना
अलवर न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली नवविवाहित युवक की जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना