जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां गौरव टावर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक व्यक्ति को ट्रेन ने चपेट में ले लिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 8 बजे जब वह व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति उछलकर दूर जाकर गिरा। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और शरीर पर जगह-जगह गंभीर घाव थे।
सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 50 से 55 साल के बीच है और वह देखने में हष्ट-पुष्ट लग रहा है। उसने खाकी रंग की पैंट और सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी।
पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो जवाहर सर्किल थाना से संपर्क करें।
जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
जयपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मोबाइल से हुई पहचान