जयपुर न्यूज: करधनी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में ब्लैकमेल करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती करधनी इलाके की रहने वाली है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोप है कि युवक ने शादी का प्रस्ताव देकर युवती को अपने जाल में फंसा लिया और उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के विरोध करने पर युवक ने शादी का वादा दोहराया और विश्वास में लेकर बार-बार उसका शोषण करता रहा। इस दौरान उसने युवती के कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
शादी से इनकार करने पर टूटा भरोसा
जब युवती ने शादी की बात पर जोर दिया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। तब जाकर पीड़िता को धोखे का एहसास हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती ने करधनी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटा में मोबाइल से वीडियो बनाते समय युवक गिरा, मौके पर मौत
अजमेर में भाभी का भाई दो साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म
राजस्थान के इस शहर में आज CM करेंगे 92 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास