जोधपुर में पहुंची 60 किलो हेरोइन के मामले की जांच। पंजाब पुलिस ने इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग और हवाला नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र से अशोक सिंधी उर्फ अशोक पंजाबी को गिरफ्तार किया है। वह इस पूरे नेटवर्क का अहम सदस्य बताया जा रहा है।
बाड़मेर में पकड़ी गई थी 420 करोड़ की हेरोइन –
30 जून को पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में बाड़मेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 420 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस नेटवर्क को पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में बैठे हैंडलर जोबन कलेर ऑपरेट कर रहे थे।
जबकि भारत में इसका संचालन गुरसाहिब सिंह नामक व्यक्ति कर रहा था, जो फिलहाल पंजाब की गोइंदवाल साहिब जेल में बंद है।
जोधपुर से जुड़े हवाला नेटवर्क के तार –
जांच में सामने आया है कि इस पूरे ड्रग नेटवर्क का हवाला लेनदेन जोधपुर से संचालित किया जा रहा था। कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने लक्की उर्फ लक्ष्मण तिवारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ में अशोक सिंधी और मनीष डागा नामक दो हवाला कारोबारियों के नाम सामने आए।
इसके बाद पंजाब पुलिस ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से अशोक सिंधी को पकड़ा, जबकि मनीष डागा पुलिस दबिश से पहले ही अपने परिवार के साथ फरार हो चुका है।
दुबई कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग की परतें खुलीं –
सूत्रों के मुताबिक, अशोक पंजाबी के दुबई से भी संबंध हैं और वहां उसका फ्लैट होने की बात सामने आई है। हवाला के माध्यम से जोधपुर से अमृतसर होते हुए पैसे दुबई और फिर पाकिस्तान भेजे जा रहे थे।
मनीष डागा के जरिए हवाला राशि का संचालन हुआ, जिसे अशोक सिंधी ने आगे बढ़ाया। इस फंडिंग का इस्तेमाल हेरोइन तस्करी के लिए किया जा रहा था।
जेल से चल रहा था गिरोह का संचालन –
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन गोइंदवाल साहिब जेल में बंद गुरसाहिब सिंह कर रहा था। वह मोबाइल फोन के जरिए पूरी गतिविधियां नियंत्रित कर रहा था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और आगे की जांच के लिए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।
अब तक 9 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार –
इस मामले में अब तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें अमृतसर के गगनदीप सिंह उर्फ गगन, जशनप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरसाहिब सिंह, जम्मू-कश्मीर के राजीव पंजगोत्रा, सोमनाथ, पुरुषोत्तम सिंह, रजिंदर कौर और एक अन्य हवाला ऑपरेटर शामिल हैं।
पुलिस जांच जारी, जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां –
पंजाब पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जांच में और नाम सामने आ सकते हैं। मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला नेटवर्क, और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी की इस कड़ी में जोधपुर समेत कई शहरों में आगे भी कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर पुलिस भी इस मामले में पूरी तरह सहयोग कर रही है।
जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत
जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर