जोधपुर में सीबीआई ने नागौरी बेरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कच्छवाहा के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद की गई है। सीबीआई ने इससे पहले 17 फरवरी को विवेक कच्छवाहा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
सीबीआई के अनुसार, बैंक मैनेजर विवेक कच्छवाहा के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच चल रही थी। ट्रैप के बाद उनके बैंक खातों, लॉकर और दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें करीब 70 तोला सोने के आभूषण और दईजर इलाके में जमीन खरीद से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए।
रिश्वत की कहानी: किसान से 5% कमीशन की मांग-
इस पूरे मामले की शुरुआत किसान विशनाराम मेघवाल और उसके भाई खुशालाराम की शिकायत से हुई। उन्हें खेती के लिए 4 लाख रुपये के केसीसी लोन की जरूरत थी। दोनों भाई रायमलवाड़ा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में पहुंचे, जहां मैनेजर कच्छवाहा ने लोन फाइल में सहयोग के बदले 5% कमीशन यानी 20 हजार रुपये की मांग की।
कच्छवाहा ने घर विजिट के नाम पर पहले ही 2500 रुपये वसूल लिए थे। जब विशनाराम ने उसकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो कच्छवाहा ने लोन पास करने से इनकार कर दिया। मजबूरी में विशनाराम ने रिश्वत देने की हामी भरी, जिसके बाद मैनेजर ने लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
रंगे हाथों पकड़ा गया-
15 फरवरी को जब कच्छवाहा ने फोन कर रिश्वत के 20 हजार रुपए देने का दबाव बनाया, तब परिवादी ने सीबीआई से शिकायत कर दी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद 17 फरवरी को सीबीआई की टीम ने बैंक के बाहर ट्रैप बिछाया। जैसे ही मैनेजर ने परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत ली, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के समय कच्छवाहा की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसे वापस बैंक लाया गया और आगे की कार्रवाई की गई।
जांच में बरामद हुई अवैध संपत्ति-
अब तक की छानबीन में सीबीआई को कच्छवाहा के लॉकर से बड़ी मात्रा में सोने के गहने और जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि बैंक मैनेजर ने अपनी आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में अब उसके खिलाफ अलग से जांच शुरू कर दी गई है।
CBI का कहना है कि यह मामला सिर्फ रिश्वतखोरी तक सीमित नहीं, बल्कि व्यापक भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। विवेक कच्छवाहा के खिलाफ फिलहाल आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार और रिश्वत के कई धाराओं में जांच जारी है।
जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत
जोधपुर न्यूज: मिट्टी से सना मिला पुलिसकर्मी, रास्ते में तोड़ा दम