राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को कोटा जिले के सांगोद में 92.35 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इनमें 26.24 करोड़ रुपए की लागत से परवन नदी पर बने हाई लेवल ब्रिज और 45 करोड़ रुपए लागत से कालीसिंध नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण शामिल है।
इसके अलावा सांगोद में 16.69 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित सीवरेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट तथा ग्राम कनवास में 41.87 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर ‘सुपोषित मां अभियान’ की शुरुआत भी करेंगे, जिसकी प्रतीकात्मक शुरुआत 5 महिलाओं को पोषण किट वितरित कर की जाएगी। यह आयोजन सांगोद के महाराव भीम सिंह स्टेडियम में होगा, जिसमें नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत लगाए गए लाभार्थी शिविर का निरीक्षण करेंगे तथा लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस दौरान 5 मेधावी छात्राओं को स्कूटी भी वितरित की जाएगी।
[…] राजस्थान के इस शहर में आज CM करेंगे 92 करो… […]