सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाकर दानपात्र में रखी भारी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना में चोरों ने मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर भीतर घुसपैठ की और बड़ी राशि चुराकर फरार हो गए।
घटना खंडेला थाना इलाके के चौकड़ी मार्ग पर स्थित चौकी वाले बालाजी मंदिर की है जो मुख्य सड़क के किनारे बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने पहले मंदिर की बाहरी दीवार में लगे दानपात्र को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं टूटा, तो उन्होंने दीवार को ही तोड़ डाला।
दीवार तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए चोर, खाली कर गए दानपात्र
सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दीवार टूटी हुई है और मंदिर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। साथ ही मूर्ति के पास की दीवार भी ऊपरी हिस्से से टूटी मिली। जब मंदिर के अंदर जांच की गई, तो पता चला कि दानपात्र पूरी तरह खाली था जिसमें करीब 50 से 60 हजार रुपये की नकदी रखी हुई थी।
हर साल हो रही चोरी, पुलिस अभी भी खाली हाथ
इसी रात चोरों ने पास ही स्थित हीरामल बाबा मंदिर में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन संभवतः असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से बालाजी मंदिर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं
अधिकतर मामलों में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। इस बार भी लोगों में प्रशासन की सुस्ती को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी
अलवर में बेटी को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत, बेटी की हालत नाजुक
जयपुर: आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर बच्ची को अगवा करने की कोशिश