सीकर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक पिछले दो दिन से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा रखी थी।
मृतक की पहचान झालावाड़ जिले के रहने वाले 30 वर्षीय रंगलाल के रूप में हुई है, जो सीकर में मजदूरी करने के लिए आया था।
खाली प्लॉट के पीछे मिला शव, नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस के अनुसार – पालवास चौराहे के पास एक सुनसान खाली प्लॉट के पीछे युवक का शव पड़ा होने की सूचना रविवार को मिली। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार रंगलाल 2 जुलाई को रोज़गार की तलाश में सीकर आया था। उसके अन्य परिजन भी यहां मजदूरी करते हैं। लेकिन 4 जुलाई से वह लापता हो गया, जिसके बाद 5 जुलाई को परिजनों ने सदर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म: डीडवाना कुचामन का होटल संचालक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
सीकर में खाटूश्यामजी मेला कल से, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
सीकर में टीचर का शर्मनाक बर्ताव: नशे में स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों से मांगी माफ़ी