नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 15 जुलाई 2025 को नागौर जिला मुख्यालय स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल, मानासर पर प्रातः 11:15 बजे से जन आक्रोश रैली एवं अनिश्चितकालीन धरना आयोजित किया जाएगा।
इस बड़े आंदोलन में हजारों लोगों के जुटने की संभावना है, जो विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
जन आक्रोश के मुख्य मुद्दे होंगे:
- रास-मेड़ता व मेड़ता-पुष्कर रेलवे लाइन के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण में कम मुआवजा व मनमाने तरीके अपनाने की शिकायत।
- जयपुर-नागौर-फलोदी थार एक्सप्रेसवे के सर्वे में भारी अनियमितताओं का आरोप।
- नागौर जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएं और कानून व्यवस्था की बदहाली।
- बजरी माफियाओं का आतंक, जिससे आमजन में भय का माहौल।
- JSW, अंबुजा व जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्रियां और सोलर कंपनियों की मनमानी नीतियां।
- विभिन्न सरकारी विभागों में संस्थागत भ्रष्टाचार, जिससे आमजन त्रस्त।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम भुगतान में देरी व बीमा कंपनियों और दलाल-माफिया के गठजोड़ की शिकायतें।
- पशु मेलों में पशुओं के विक्रय के बाद परिवहन में आ रही कानूनी व प्रशासनिक अड़चनें।
हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश भर के किसानों, युवाओं, व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस जन आंदोलन को सफल बनाएं और अपने हक के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करें। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन इन जनहित के मुद्दों का समाधान नहीं करता।
हाल ही में नागौर जिले में एक पुलिसकर्मी के बेटे को जेल में रखे जाने और स्वयं पुलिसकर्मी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना सामने आई थी।
इसके साथ ही बीती शाम ग्रामीणों पर बजरी माफियाओं द्वारा किए गए हमले के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी थी कि यदि नागौर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और माफियाओं के बढ़ते आतंक पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनआंदोलन करेंगे। इसी चेतावनी के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने आज शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर 15 जुलाई 2025 से नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल, मानासर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की औपचारिक घोषणा की।
नागौर में रालोपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने तोड़े दोनों पैर