उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की बड़ी वारदात के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। मंदिर से करीब 45 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
चोरी की यह घटना 1 जुलाई की रात को सामने आई। चोरों ने मंदिर में घुसकर 11-11 किलो के दो चांदी के छत्र, सोने के हार, मुकुट, शिव तिलक, चंवर, नेत्र नग सहित कई बेशकीमती धार्मिक आभूषण चुरा लिए। चोर करीब 30 किलो चांदी और 12.50 तोला सोना ले गए।
चोर ले गए 45 लाख के जेवर
इतना ही नहीं, उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर भी तोड़ दी, जिससे फुटेज नहीं मिल सका। थानेदार दिनेश पाटीदार ने बताया कि सीसीटीवी में दिखे कुछ संदिग्ध युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।
हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। मंदिर मंडल और पुजारी समाज ने इस घटना के बाद सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। अब रात 10 बजे के बाद मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मंदिर परिसर में नए सायरन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
गिरफ्तारी नहीं होने पर धरने की चेतावनी
चारों ओर दीवारें ऊंची की जाएंगी और मुख्य द्वार के दर्शन समय को निर्धारित किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 8 जुलाई तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
उदयपुर में बड़ी कार्रवाई; 1 करोड़ का डोडा चूरा, पिस्टल और कारतूस जब्त
जयपुर में दिनदहाड़े महिला से चेन लूट, किराना शॉप में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
जयपुर: युवक ने शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया