कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई। रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसका सिर और एक हाथ धड़ से पूरी तरह अलग था।
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि मृतका की पहचान वंदना बेरवा के रूप में हुई है। वह करीब 12-13 सालों से अपने पति और परिवार से अलग, पुराने रेलवे क्वार्टर में अकेली रह रही थी। सोमवार को लोगों ने एक कुत्ते को हाथ मुंह में दबाए देखा, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई।
मेडिकल टीम ने मौके पर आकर जांच की तो पता चला कि महिला की मौत लगभग 18 घंटे पहले हो चुकी थी। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी ने सिर काटा होता तो खून के छींटे आसपास होते, लेकिन घटनास्थल पर ऐसा कुछ नहीं मिला।
थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। शव की हालत और आसपास के हालात को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है हत्या, बीमारी से मौत या जानवरों की हरकत।
परिजनों ने बताया कि महिला टीबी की मरीज थी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी।
कोटा: पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान
कोटा: रेलवे ट्रैक पर पहुंचा भालू, टक्कर से हुई दर्दनाक मौत
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत