कोटा के दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में कथित भेदभाव को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। उपमहापौर पवन मीणा की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय से एसी रोड स्थित गणेश मंदिर तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा दंडवत मार्च किया।
इस दौरान पार्षदों ने भाजपा शासित सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उपमहापौर पवन मीणा ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है। तब से कांग्रेस समर्थित वार्डों के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में भाजपा पार्षदों के वार्डों में बजट पास कर, टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी कर विकास कार्य शुरू करवा दिए गए।
जबकि कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्रों को नजरअंदाज किया गया। मीणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वार्डों में न तो समय पर टेंडर जारी किए गए और न ही वर्क ऑर्डर। जनता टूटी सड़कों पर गिर रही है, पेयजल के लिए तरस रही है, लेकिन सरकार चुप है।
उन्होंने कहा – “हम सड़क, नाली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हमें तरसाया जा रहा है। अधिकारियों को सरकार ने जैसे पतंग की डोर की तरह कसकर पकड़ रखा है।”
कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि वे पूर्व में कई बार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन दे चुके हैं। यहां तक कि हाल ही में कोटा दौरे पर आए यूडीएच मंत्री से भी गुहार लगाई गई, लेकिन आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पार्षदों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि आमजन के अधिकारों की लड़ाई है। जिसे वे अंतिम सांस तक जारी रखेंगे।
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार
कोटा न्यूज: घर में अकेले युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम