कोटा के मशहूर पिकनिक स्पॉट गैपरनाथ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ घूमने गया एक 19 वर्षीय युवक मोबाइल से वीडियो बनाते समय अचानक फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक अर्जुन कहार, कोटा जिले के कैथून का रहने वाला था और 12वीं कक्षा का छात्र था। रविवार को वह अपने पांच दोस्तों दशरथ, विकास, सूरज, दिनेश, और शानू के साथ गेपरनाथ मंदिर घूमने गया था। मंदिर परिसर में नीचे जाने का मुख्य रास्ता बंद होने के कारण सभी युवक पथरीले जुगाड़ रास्ते से नीचे जा रहे थे।
रील बनाते समय फिसला युवक
इसी दौरान अर्जुन रील बना रहा था और उसका पैर फिसल गया। वह करीब 50-60 फीट नीचे मुंह के बल गिरा और गंभीर चोट लगने से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी पहुंचे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है क्योंकि अर्जुन से एक साल पहले मारपीट की घटना भी हो चुकी थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान के इस शहर में आज CM करेंगे 92 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
अजमेर में भाभी का भाई दो साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म
कोटा में निजी रंजिश में छात्रा को फेल किया, शिक्षा मंत्री ने टीचर को किया सस्पेंड
[…] कोटा में मोबाइल से वीडियो बनाते समय यु… […]