चौमूं में प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सोमवार को चौमूं क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैरवा को माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
बैरवा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया और राज्य सरकार की नीतियों एवं विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।इसके बाद डिप्टी सीएम टांकरड़ा बस स्टैंड पहुंचे। जहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौपड़ा के नेतृत्व में एक बार फिर उनका स्वागत किया गया।
डिप्टी सीएम बैरवा का अगला कार्यक्रम कालाडेरा में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने एक नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और उद्योग जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित रही।
चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार