झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में एक निजी कॉलेज संचालक और सरपंच पर दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई।
बरासिया कॉलेज के पास गाड़ियों से घेरकर किया हमला
सरपंच संदीप हैला निजी कॉलेज संचालक देवीसिंह ओला के साथ चिड़ावा रोड से सूरजगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान बरासिया कॉलेज के पास पांच गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उनकी कार को चारों ओर से घेर कर टक्कर मारी। हमलावरों ने लाठी, सरिए और डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया।
संदीप हैला किसी तरह बच निकले, लेकिन देवीसिंह को बुरी तरह पीटा गया। हमले की वजह एक पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन है। वीडियो वायरल होते ही आईजी अजय पाल लांबा ने कड़ा रुख अपनाते हुए सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया।
दो हिस्ट्रीशीटर जलेसिंह व सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। एक दर्जन नामजद और अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
झुंझुनूं: पुलिस नाकाबंदी में पकड़ में आई 19 लाख से ज्यादा की नकदी
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत
बीकानेर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो वायरल की धमकी