फलोदी के जागरिया गांव में जमीन विवाद के चलते एक किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 30 जून की रात हुई थी। जब खेत जा रहे परिवार पर अचानक हमला कर दिया गया।
सीआई महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नसरूदीनऔर उसके दो बेटे सरफूदीनव खमूदीन शामिल हैं। इनके अलावा अजरूदीन और अफजल को भी गिरफ्तार किया गया है। जो शिवसर घाटी पेट्रोल पंप के पास का निवासी है।
पीड़िता रुखसाना की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत में 9 लोगों को नामजद किया गया था। उसके अनुसार, जब परिवार खेत की ओर जा रहा था। तभी आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में किशोर सरवर की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया।
जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ खेत की जमीन को लेकर चला आ रहा आपसी मतभेद था। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है।
राजस्थान न्यूज: विधवा महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
राजस्थान में दो गैंगस्टर्स की हत्या की साजिश रच रहे 6 बदमाश गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: शराब की दुकान पर कार्यरत एक वृद्ध कर्मचारी की बेरहमी से हत्या