सीकर जिले में टोल ठेका दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 63 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने सदर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उसने तीन लोगों पर ठगी का आरोप लगाया है।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने खुद को टोल कंपनी के साझेदार बताकर ठेका दिलाने का भरोसा दिलाया और किश्तों में बड़ी रकम वसूल ली। घटना सेवा गांव निवासी मुकेश कुमार ओला के साथ हुई। मुकेश ने बताया कि साल 2022 में कल्याणपुरा निवासी अशोक कुमार ने उससे संपर्क किया।
हर बार नई जगह का झांसा, रकम होती रही जमा
उसने दावा किया कि वह और उसका साथी सुशील कुमार, जो पिलानी का रहने वाला है A.S. MALTI SERVICE नामक कंपनी में साझेदार हैं। उन्होंने मुकेश को टोल का ठेका दिलाने की बात कही और मई 2022 में सीकर बुलाकर कंपनी के खाते में रकम जमा करवाने को कहा।
मुकेश ने कुछ ही समय में 63 लाख 51 हजार 384 रुपये कंपनी के खाते में जमा करवा दिए। अशोक और सुशील ने पहले टोंक जिले के पलाई गांव में ठेका मिलने की बात कही, लेकिन जब मुकेश वहां पहुंचा तो पहले से कार्यरत टीम मिली।
बाद में अलग ठेका देने के नाम पर और पैसे मांगते रहे। ठेका नहीं मिलने पर जब मुकेश ने पैसे लौटाने की बात की तो आरोपियों ने मना कर दिया और ठगी की बात स्वीकार कर धमकी भी दी। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की तफ्तीश थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया कर रहे हैं।
सीकर में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दरिंदगी की कोशिश, आरोपियों की तलाश में पुलिस
सीकर के खाटूधाम में खुद को जंजीरों में जकड़कर 18 KM पैदल चलकर पहुंचा बाबा के दरबार
जयपुर से गहलोत का वार-अमित शाह बताएं NIA जांच अब तक अधूरी क्यों?