राजस्थान न्यूज: झुंझुनूं शहर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला शिक्षक ने ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा दी।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस हादसे से स्थानीय लोग, स्कूल स्टाफ और शिक्षा विभाग स्तब्ध हैं।
दरअसल, घटना सुबह करीब 8 बजे झुंझुनूं शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रीगंगानगर से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन जैसे ही गुढ़ा फाटक पर पहुंची, वहां पहले से बंद फाटक की वजह से एक निजी बस रुकी हुई थी। उसी बस में सवार महिला जिसकी पहचान अर्चना जांगिड़ (उम्र 30 वर्ष) पत्नी संदीप जांगिड़ के रूप में हुई है, अचानक बस से उतरी और सीधे रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ गईं।
अर्चना ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद एक युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह सफल नहीं हो सका। ट्रेन की चपेट में आने से अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया।
मृतक शिक्षिका के बारे में…
मृतका अर्चना झुंझुनूं की रहने वाली थीं और अजाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में सेकेंड ग्रेड टीचर के रूप में कार्यरत थीं। स्थानीय लोगों और उनके साथ काम करने वाले शिक्षकों के अनुसार, अर्चना एक मिलनसार और जिम्मेदार शिक्षिका थीं। उनके इस असामान्य कदम ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अर्चना के परिजनों को सूचित कर पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। न ही घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस पारिवारिक, मानसिक और पेशेवर हर एंगल से जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज: सांड ने बाइक सवार युवक को हवा में उछाला, VIDEO
जैसलमेर में बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाने वाली महिला और उसका साथी दिल्ली से गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: फर्जीवाड़े से बनी एसआई, SOG ने ट्रेनी महिला अफसर को जोधपुर से दबोचा
[…] […]