सीकर के लोसल थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल मारवाड़ा के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी होटल संचालक पर इस जघन्य अपराध में सहायता करने का गंभीर आरोप है।

पुलिस जांच में सामने आया कि होटल संचालक राजपाल सिंह, निवासी डीडवाना-कुचामन, ने कानून को दरकिनार करते हुए होटल रजिस्टर में बिना किसी एंट्री किए मुख्य आरोपी शीशराम को कमरा मुहैया कराया था। इस कमरे में आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान और घटनास्थल की पुष्टि के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। फिलहाल मुख्य आरोपी शीशराम फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है।
लोसल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं फरार आरोपी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीशराम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: युवती से गैंगरेप, मारपीट व ब्लैकमेलिंग मामले में सेंट्रल जेल के कैदी को पकड़ा
राजस्थान न्यूज़: दोस्तों के साथ गई नाबालिग, एक ने किया रेप, बाकी रख रहे थे नज़र
[…] सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म: डीडवाना … […]
[…] सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म: डीडवाना … […]