अजमेर। एक नाबालिग लड़की ने अपने भाई के साले पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पीड़िता को कुछ आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए। जब उसने जवाब दिया, तो पता चला कि मैसेज भेजने वाला उसकी भाभी का भाई है। इसके बाद युवक बार-बार मैसेज भेजकर उसे परेशान करने लगा। सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने के बावजूद वह कॉल कर बात करने का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि एक दिन वह अपने घर के ऊपर वाले कमरे में बैठी थी, तभी अचानक आरोपी वहां आ पहुंचा। उसने दरवाजा बंद कर जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने यह बात अपनी भाभी को बताई, तो भाभी ने आरोपी को डांटकर वहां से भगा दिया।
कार्यक्रम में दोबारा किया दुष्कर्म —
कुछ समय बाद, जब पीड़िता अपनी बड़ी बहन के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी, तब आरोपी भी वहां मौजूद था। इसी दौरान उसने फिर से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए।
परिवार की इज्जत के कारण पीड़िता 2 साल तक चुप रही। लेकिन आरोपी ने उन अश्लील वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मिलने का दबाव बनाने लगा। इस बार पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस से संपर्क किया।
पीड़िता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाने में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अजमेर में इलाज कराने आए बुजुर्ग से अस्पताल के बाहर 45 हजार की लूट
अजमेर में फर्जी पैन कार्ड से 7 लाख का लोन लेकर की धोखाधड़ी
अजमेर में डॉक्टर के पास गई महिला के घर से 1 लाख नकद व जेवर चोरी