जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव दुकान के बाहर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विजय कुमार निवासी महलाना दिखनादा, राजगढ़ (चूरू) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से जोधपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। शव की स्थिति और सिर पर गहरे घावों को देखते हुए मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हादसे की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है।
धारदार हथियार से हमला या नशे में गिरा?
शव जोशी पैकर्स एंड मूवर्स कार्यालय से कुछ दूरी पर एक दुकान के बाहर पड़ा मिला।जहां सिर पर धारदार हथियार से चोट, नाक-कान और मुंह से खून का बहाव और पैर मुड़ा हुआ था। घटनास्थल को देखकर प्रथम दृष्टया मामला रंजिश या लूटपाट की नीयत से हत्या का लग रहा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 103(1), 126(2), और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका-
विजय के चाचा हरिसिंह ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें 5 जुलाई की सुबह विजय की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद वे गांव से जोधपुर रवाना हुए। जोधपुर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि शुरुआत में परिजन कार्रवाई में व्यस्त थे। इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई।
महिला से संबंध और शराब की भूमिका की भी जांच-
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि विजय चूरू क्षेत्र की एक महिला के संपर्क में था। जिसे वह बाड़मेर में खुद की पत्नी बताता था।जबकि परिजनों के अनुसार वह अविवाहित था। पुलिस इस महिला को भी जांच के दायरे में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस को मृतक के शराब के नशे में होने की आशंका भी है।जिससे यह भी जांच का विषय है कि युवक की मौत हत्या से हुई या नशे में गिरकर गंभीर चोट लगने से।
सीसीटीवी फुटेज से तलाशे जा रहे सुराग-
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं—रंजिश, लूट, नशा, महिला संबंध—को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।
क्या कहते हैं काम करने वाले?
जोशी पैकर्स एंड मूवर्स के संचालक सुरेश जोशी ने बताया कि विजय कुछ दिन पहले ही जोधपुर आया था और खुली मजदूरी करता था। वह किसी एक जगह स्थायी रूप से कार्यरत नहीं था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जो युवक की मौत की असली वजह को स्पष्ट कर सकती है। तब तक मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का बना हुआ है।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज: विधवा महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका