बॉलीवुड न्यूज: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाषा को लेकर जबरदस्ती और राजनीति पर बहस तेज हो गई है। अब इस मुद्दे पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने तीखा बयान देकर नई बहस छेड़ दी है।
जबरदस्ती भाषा थोपने का किया विरोध
अपनी आने वाली फिल्म हमार नाम बा कन्हैया के प्रमोशन के दौरान निरहुआ ने मराठी भाषा की अनिवार्यता पर खुलकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वो मराठी नहीं बोलते और कोई नेता अगर हिम्मत रखता है तो उन्हें महाराष्ट्र से निकालकर दिखाए।
निरहुआ ने कहा, “यह देश अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है फिर भी यहां एकता कायम है। जबरन भाषा थोपना गलत है।
निरहुआ ने इस तरह की भाषा राजनीति को “गंदी राजनीति” करार दिया और कहा कि भाषा सीखना सबकी व्यक्तिगत क्षमता और इच्छा पर निर्भर होना चाहिए, न कि मजबूरी पर। उन्होंने कहा कि मराठी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु सभी भाषाएं प्यारी हैं लेकिन किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर कई लोगों से बदसलूकी की गई, दुकानों की हिंदी होर्डिंग्स फाड़ी गईं और कुछ स्थानों पर मारपीट तक हुई। इस पर अब देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
जयपुर: युवक ने शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया
अलवर न्यूज: छत से गिरने से मासूम की मौत, बिजली गुल होते ही हुआ हादसा
अजमेर में भाभी का भाई दो साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म